- Home
- उत्तराखण्ड
- मुहर्रम पर्व को लेकर कोतवाली कालाढूंगी में अमन कमेटी की बैठक की गई।

मुहर्रम पर्व को लेकर कोतवाली कालाढूंगी में अमन कमेटी की बैठक की गई।
कालाढूंगी।मुहर्रम पर्व को लेकर कोतवाली कालाढूंगी में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के लोगो के साथ अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूद रामनगर सी, ओ,बलजीत सिंह भाकुनी और थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु चर्चा की गई इस दौरान मुहर्रम कमेटी के वकील अहमद,अब्दुल सलाम,निजाम अहमद,शहजाद हुसैन ने पुलिस को अवगत कराते हुए बताया की हर बार की तरह इस बार भी निर्धारित ही रूटो पर जुलूस निकाला जाएगा,वही कमेटी हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग में झुके पेड़ की टहनी को कटवाने कर्बला स्थान पर हुए गड्डे को भरने व मार्गो में खड़े होने वाहनों को हटवाने की बात कही सी, ओ,बलजीत सिंह ने कमेटी की समस्या सुनकर सभी स्मायाओ का पूरा करने को कहा।वही उन्होंने सभी से मिलझुलकर त्योहार मनाने को कहा। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती। इस दौरान सहित देव भूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत्, चंद्र शेखर कांडपाल, सभासद पति मुराद अंसारी, अलीम अहमद, मोबिन हुसैन,शाकिर हुसैन, रहीस अहमद, सईद अहमद,आदि मौजूद थे।