- Home
- उत्तराखण्ड
- बैकडोर से भर्तियाँ कराने का गुनहगार कौन ? प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय नेताओं के समक्ष रखा पक्ष

बैकडोर से भर्तियाँ कराने का गुनहगार कौन ? प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय नेताओं के समक्ष रखा पक्ष
देहरादून : चौथी विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा सचिवालय में हुई 72 नियुक्तियों के मामले में विपक्ष के निशाने पर आए तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री परिषद की पूर्व में हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन में शुक्रवार को दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लिया।
भर्तियों के मामले में अपना पक्ष केंद्रीय नेताओं के समक्ष रखा
चर्चा है कि बाद में अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई भाजपा शासित राज्यों के पार्टी प्रभारियों की बैठक में भी हिस्सा लिया। समझा जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में अपना पक्ष केंद्रीय नेताओं के समक्ष रखा। विधानसभा में भर्ती प्रकरण का भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम इस पर नजर रखे हैं। हाल में उन्होंने स्पष्ट किया था कि पार्टी इस बारे में पूरा ब्योरा ले रही है।
इनमें से कुछ बिंदुओं को तेजी से धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया। चर्चा है कि शाम को अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में चल रही बैठक के दौरान राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। यद्यपि, इसे लेकर भाजपा के किसी भी पदाधिकारी ने पुष्टि नहीं की।