Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • धामी के निर्देश : अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी, बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ धाम की यात्रा, सुनिए क्या बोले धामी VIDEO

धामी के निर्देश : अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी, बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ धाम की यात्रा, सुनिए क्या बोले धामी VIDEO

By on September 18, 2022 0 240 Views

देहरादून: मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार सरकार  अलर्ट मोड़ पर आ गई है जिसमें केदारनाथ धाम की यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके चलते यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती है पत्थर गिरने का खतरा रहता है इसलिए  एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए यात्रा को रोक दी गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सरकार ने सभी कर्मचारियों व बचाव एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद कर दी गई। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद होने के कारण ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों को रोक दिया गया।