- Home
- उत्तराखण्ड
- गरीबों का राशन ब्लैक मार्केट में जा रहा था, पुलिस ने धर दबोचा।
गरीबों का राशन ब्लैक मार्केट में जा रहा था, पुलिस ने धर दबोचा।
बैलपड़ाव। गरीबों का राशन ब्लैक मार्केट में जा रहा था, पुलिस ने पकड़ लिया।
बैलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सस्ते गल्ले के राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। सरकारी खाद्य भंडार से ब्लैक मार्केट में जा रहा चावल के कट्टो से भरा छोटा हाथी संख्या यू,के,04 सी,बी,0110 नंबर जो हल्द्वानी काठगोदाम रामनगर ले जाया जा रहा था। छोटे हाथी में बाइस कट्टे चावल बरामद हुए। एक कट्टे 65 किलों है राशन मौजूद था। इस मामले में फईम पुत्र अब्दुल करीम निवासी ऊंट पड़ाव रामनगर को गिरफ्तार किया गया है।