- Home
- उत्तराखण्ड
- न्याय पंचायत बैलपड़ाव मैं खेल महाकुंभ शनिवार को संपन्न हुआ।
न्याय पंचायत बैलपड़ाव मैं खेल महाकुंभ शनिवार को संपन्न हुआ।
कालाढूंगी।न्याय पंचायत बैलपड़ाव मैं खेल महाकुंभ शनिवार को संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान बैल पड़ाव रजिंदर कौर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर सेमल चोड के ग्राम प्रधान, मनकठपुर के ग्रामप्रधान एवं विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष उपस्थित रहे और साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार उपरेती द्वारा उनका वैज अलंकरण कर खेल प्रारंभ किए और इस मौके पर खेल महाकुंभ समिति के अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज पवलगढ़ के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे और युवा कल्याण के ब्लॉक अधिकारी डी०एन०कांडपाल भी मौजूद रहे साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज बेल पड़ाव के क्रीडा मैदान में अंडर -१४, अंडर-17 बालक बालिकाओं के सभी मैच एवं एथलेटिक प्रतियोगिताएं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न की गई और न्याय पंचायत बेल पड़ाव के अंतर्गत आने वाले सभीखेल प्रेमियों ने एवं खिलाड़ियों नेअधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में एस०पी ०सिंह कीड़ा प्रभारी बैल पढ़ाओ, ममता जोशी पाठक, नरेंद्र कुमार, भागीरथी मेहरा, मनोज गजरौला, थॉमस सर एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा लेखन कार्य एवं रजिस्ट्रेशन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।