Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में अवेध शराब सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में अवेध शराब सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया।

By on November 17, 2022 0 159 Views

कालाढूंगी।पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में अवेध शराब सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान बौरपुल कालाढूगी रामनगर कालाढूंगी मुख्य से अभियुक्त विरेन्द्र सिंह वालिया पुत्र स्व0 किशनजीत वालिया निवासी रतनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 50 वर्ष मय 31 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार ।आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस टीम में किशननाथ ,लखविन्दर सिंह , चन्द्रशेखर मल्होत्रा हेमलता बनकोटी वही दूसरी घटना में छोराजाली वाले रास्ते से अभियुक्त प्रकाश भट्ट पुत्र कृष्णानन्द भट्ट निवासी चांदनीचौक बन्दोबस्ती थाना कालाढूंगी नैनीताल उम्र-30 वर्ष मय 43 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
पुलिस टीम में उ0नि0 हरजीत सिंह राणा, मौ0 अकरम