Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मोबाइल लेकर दुकान से भाग रहा था चोर, मगर फंस गया, क्योंकि बंद हो गया डोर, देखें VIDEO

मोबाइल लेकर दुकान से भाग रहा था चोर, मगर फंस गया, क्योंकि बंद हो गया डोर, देखें VIDEO

By on December 17, 2022 0 206 Views

न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया के वायरल वीडियोज के नगीनों में चोर के भी तमाम वीडियोज शामिल हैं क्योंकि जबसे सोशल मीडिया आया है तबसे चोरी में भी नाम रोशन होने लगा है. इसी कड़ी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक चोर मोबाइल की दुकान में चोरी करने गया और पकड़ा गया. पकड़ा ऐसे गया जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी.

 

वाकई में काफी मजेदार है

दरअसल, इसका एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें कैप्शन लिखा गया है कि बेवकूफ नहीं बनना चाहिए. हालांकि यह वीडियो कबका है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह वाकई में काफी मजेदार है. लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अचानक गेट ही नहीं खुला

वीडियो में दिख रहा है कि यह चोर मोबाइल की दुकान पर पहुंचा और सामने से दुकानदार ने कई मोबाइल फोन दिखाने शुरू किए. इसके बाद जैसे ही उसने अपने हाथ में मोबाइल फोन पकड़ लिए वह उसे लेकर वहां से भागने लगा. मजे की बात यह रही कि जैसे ही वह भागा, गेट पर पहुंचा, अचानक गेट ही नहीं खुला और वह लॉक हो गया.

पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे

जब गेट नहीं खुला तो वह चोर वापस लौट आया और लौटकर उसने मोबाइल वापस कर दी. यह पूरी घटना दुकानदार के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया जमकर वायरल हो गया.