
कालादुंगी में आदमी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) रविवार को कालाढूंगी विधानसभा के अन्तर्गत महर्षि स्कूल रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी डहरिया में आम आदमी पार्टी के कालाढूंगी विधानसभा कार्यालय का सुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और जिलाध्यक्ष संतोष काबड़वाल ने संयुक्त रूप से किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर बसंत कुमार ने कार्यकर्ताओ को संभोदित करते हुए कहा कि देवभूमि की जनता भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक अराजकता से बुरी तरह त्रस्त है और आम आदमी पार्टी से उम्मीद लगा रही है कि जब आम आदमी की सरकार इस प्रदेश मै आएगी तभी प्रथक उत्तराखंड राज्य निर्माण की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा और आम आदमी पार्टी 2022 में सत्ता अपने हाथ में लेकर जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी
जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश के नौजवान की चेतना को शून्य कर दिया था आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाके युवाओं को जनपक्षिय मुद्दों के समर्थन मै लामबद्ध करने का काम किया है निश्ठित रूप से 2022 विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रदेश कि राजनीति में इतिहास रचेंगे।
कालाढूंगी विधानसभा अध्यक्ष हीरा सिंह कोरंगा सभी लोगो का स्वागत किए और आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संघटन मंत्री प्रदीप बेलवाल , ने की
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू , महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडेय , ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज बिष्ट, विधानसभा उपाध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, सुजन नेगी, दीप पांडे , होसियार सिंह, दिनेश जोशी , मनोज नेगी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।