Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मेहमूद हसन बंजारा का दानिश सिद्दीकी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

मेहमूद हसन बंजारा का दानिश सिद्दीकी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

By on December 22, 2022 0 174 Views

कालाढूंगी।नवनियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मेहमूद हसन बंजारा ने काशीपुर, पहुंच कर मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन का आभार व्यक्त किया इस दौरान यसपाल,समसाद हुसैन,शाकिर अली ,फारूक खान,मौजूद थे।वही रामनगर में मेहमूद हसन बंजारा का मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष यामीन सलमानी, जिकरान कुरैशी,सैय्यद मकसूद मिया सहित मोर्चे के जिला म महामंत्री अली नकवी,जिला मीडिया प्रभारी शाकिर हुसैन,सभासद नसीम जहा,इनायत अली,समीर अली ,वही कालाढूंगी में वार्ड 4 की सभासद नसीम जहा के निवास पर महिलाओ ने भी जोरदार स्वागत किया इस दौरान राबिया,रसीदा बेगम,रानी,आदि मौजूद थी।