Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • हरदा के धरने पर धामी सरकार के मंत्री मुखर, बोले – हरीश रावत बयान देते हैं, धरने पर बैठते हैं, लेकिन चुनाव कभी नहीं जीतते, देखें VIDEO

हरदा के धरने पर धामी सरकार के मंत्री मुखर, बोले – हरीश रावत बयान देते हैं, धरने पर बैठते हैं, लेकिन चुनाव कभी नहीं जीतते, देखें VIDEO

By on December 27, 2022 0 215 Views

साभार – हर खबर

हरीश रावत ने विभिन्न संगठनों से  इस धरने में शामिल होने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि सीपीआई, सीपीएम और अन्य संगठनों से जुड़े लोग भी हरीश रावत के धरने में पहुंचे. हरीश रावत के मुताबिक किसी पर अविश्वास का सवाल नहीं है. उत्तराखंड के भविष्य को बचाना है तो अंकिता को न्याय मिलना चाहिए. हरीश रावत ने ये भी कहा कि वीआईपी का नाम सामने आना चाहिए. वीआईपी की खोज होनी चाहिए.

तीन मंत्रियों ने हरीश पर बोला हमला

हरीश रावत ने धरना दिया तो धामी सरकार के तीन मंत्रियों ने उन पर हमला बोल दिया। सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत के पास कोई काम नहीं है। समय काटने के लिए उन्हें कुछ न कुछ करना है। धरना देना हरीश की राजनीति का हिस्सा बन चुका है। चंदन रामदास ने कहा कि हरीश रावत न्यायालय प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने के लिए छोटी-छोटी बातों को लेकर सड़क और चौराहों पर बैठ रहे हैं। रावत को देश व प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास नहीं है। रेखा आर्य ने भी कहा कि हरीश रावत बयान देते हैं, धरने पर बैठते हैं, लेकिन चुनाव कभी नहीं जीतते। उनके धरना प्रदर्शन मीडिया में रहने का एक माध्यम है।