रिश्तों को कर दिया शर्मसार, देवर ने दोस्त के साथ मिलकर किया भाभी का बलात्कार…
इंदौर : इंदौर में देवर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. देवर पर दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप है. महिला ने लसुड़िया थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि देवर और दोस्त घर छोड़ने के बहाने ऑटो रिक्शा में बिठाकर सुने मकान में ले गया. दोनों ने अकेला पाकर महिला के साथ रेप किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी महिला को दी गई.
ऑटो से घर पहुंचाने का झांसा देकर भाभी से रेप
उप निरीक्षक कैलाश मास्कले ने बताया कि लसूड़िया थाने में महिला पति के साथ पहुंची थी. महिला की शिकायत पर देवर और दोस्त के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि दोनों ही आरोपियों ने पीड़िता को ऑटो रिक्शा से घर पहुंचाने का झांसा दिया था. घर छोड़ने के बजाय महिला को दोनों सुनसान घर पर ले गए. महिला को अकेला पाकर दोनों ने बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
देवर ने दोस्त के साथ मिलकर की घिनौनी हरकत
पुलिस ने यौन शोषण के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजे जाने की पुलिस तैयारी कर रही है. घटना से सदमे में आई महिला की काउसिंलिंग की जा रही है. इंदौर में महिला अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आए दिन महिलाओं के खिलाफ होनेवाला अत्याचार सुर्खी बन रहा है. ताजा मामला देवर और भाभी के बीच का है. देवर और भाभी के रिश्ते को पवित्र माना जाता है. वारदात से देवर और भाभी का रिश्ता कलंकित हुआ है.