Breaking News
  • Home
  • सौंदर्य
  • शिक्षा मंत्री पांडे ने किया पौधा रोपण।

शिक्षा मंत्री पांडे ने किया पौधा रोपण।

By on July 10, 2021 0 248 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) उत्तराखण्ड़ सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा इस बार कोरोनाकाल के समय प्राकृति ने हम लोगों को ऑक्सीजन की महत्ता को बता दिया है इसलिए पौधारोपण करते रहें और उस पौधे को अपने बच्चे की तरह पालें। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ऐसा करने से हम पर्यावरण को बचा सकते है। इस दौरान राबाइंका के छात्रों ने भी पौधे रोपे । इस दौरान अपर शिक्षा निदेशक आरएल आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, उमा आर्या, पीटीए अध्यक्ष एसबीएस गौतम, एनपी सिंह, राकेश शर्मा, अकील अहमद, लाल बहादुर शुक्ला, बीना आर्या, बसंत कर्नाटक, चंद्र शेखर पाटनी, गिरीश पांडे, मोदी राम, ओम प्रकाश, संजीव पांडे, विशाल सहित,रवि कन्याल, युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, भाजपा नेता मनोज पाठक, सुरेश तिवारी,गोपाल बुधलाकोटी, महेंद्र दिगारी,कैलाश बुधलाकोटी,दीवान सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह देऊपा, विनोद बुधलाकोटी, तारा पांडे, मेहमूद हसन बंजारा,अखलेश वर्मा,कविता बलिया,रेखा गुप्ता, तस्लीम कुरैसी,शाकिर हुसैन,आदि दर्जनों कार्यकता व अध्यापक मौजूद थे।
फोटो।पौधा रोपण करते पांडे।