Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कुंभ में हुए कोरोना फर्जी टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच मे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द

कुंभ में हुए कोरोना फर्जी टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच मे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द

By on July 12, 2021 0 335 Views

देहरादून। कुंभ हरिद्वार में हुए कोरोना फर्जी टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआईटी अब आरोपियों की गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है। अब तक एसआईटी कई पहलुओं पर अपनी जांच कर चुकी है। बयान दर्ज करने के साथ ही कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मामले में एक धारा भी बढ़ाई गई है। एसआईटी ने सुबूत जुटाने के साथ अब गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआईटी सीएमओ डॉ. शंभू कुमार झा, मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी डॉ. एनके त्यागी के बयान दर्ज कर चुकी है। फर्म मैसर्स मैक्स कॉरपोरेट सर्विस, नलवा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लैब और डॉ. लाल चंदानी लैब्स एम-20 ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 नई दिल्ली के संचालकों से बारी-बारी पूछताछ की जा चुकी है।

लैब और फर्म एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। मामले में दोनों की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा चुकी है। बिचौलिए और चिकित्सकों के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। मामले में एसआईटी ने बयान भी दर्ज कर लिए हैं। हाईकोर्ट को भेजी रिपोर्ट में धारा भी बढ़ा दी गई है। अब एसआईटी पिछले दो दिनों से सुबूत इकट्ठा करने में जुटी है। एसआईटी सूत्रों की मानें तो अब जल्द ही इसमें गिरफ्तारी हो सकती है। एसआईटी प्रभारी राकेश रावत ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।