Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मेहमूद हसन बंजारा ने किया गैस पाइप लाइन का निरक्षण।

मेहमूद हसन बंजारा ने किया गैस पाइप लाइन का निरक्षण।

By on May 17, 2023 0 255 Views

कालाढूंगी।सभासद पति ने किया गैस पाइप लाइन का निरक्षण इस दौरान उन्होंने मानक अनुसार कार्य करने को कहा।मंगलवार को कालाढूंगी के वार्ड नंबर 4 की सभासद नसीम जहा के पति मेहमूद हसन बंजारा ने वार्ड में चल रहे गैस पाइप लाइन के कार्य का निरक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया की ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी कर कार्य में किरेसर के बालू के स्थान पर लोकल बालू लगाया जा रहा है जिसे देख सभासद पति ने कार्य रुकवाकर दिया ओर मानक अनुसार क्रेशर का रेत ही लगाए जाने की बात कही वही उन्होंने कहा कार्य मानक अनुसार किया जाए।अन्यथा अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।