Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शादी के जोड़े में दूल्हे के सामने ही गुटखा खाने लगी दुल्हन, वायरल हो रहा VIDEO, देखें…

शादी के जोड़े में दूल्हे के सामने ही गुटखा खाने लगी दुल्हन, वायरल हो रहा VIDEO, देखें…

By on May 29, 2023 0 407 Views

न्यूज़ डेस्क : आपने पुरुषों को गुटखा चबाते तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या किसी दुल्हन को पान मसाला या गुटखा दबाते देखा है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों को हैरान किया हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक नव विवाहित जोड़ा सड़क पर खड़ा है. दूल्हा फोन पर बतिया रहा है, वहीं मौका पाते ही दुल्हन अपने मुंह में गुटका दबा लेती है.

 

वायरल हुआ ये वीडियो राजस्थान के बारां का बताया जा रहा है. जहां सामूहिक विवाह समारोह में शादी के बाद एक नव विवाहित जोड़ा घर के लिए निकल रहा था. इसी दौरान दूल्हे की फोन की घंटी बजती है और वो बतियाने लगता है. लेकिन तभी दुल्हन जो कुछ भी करती है, जिसे देखकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन गुटखा निकालती है और दूल्हे के सामने ही उसे मुंह में दबा लेती है. दुल्हन को गुटखा में ‘जर्दा’ मिलाते हुए भी देखा जा सकता है.

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. पब्लिक जमकर मजे ले रही है. कोई गुटखेबाज दुल्हन कह रहा है, तो किसी का कहना है कि इनके तो 36 के 36 गुण मिल गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 मई को बारां में सामूहिक विवाह का आयोजन किया था. इसमें 2,222 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे, जो अब गिनीज बुक में नए रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुआ है.