Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • तीन लाख की धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त पंजाब से गिरफ्तार किया

तीन लाख की धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त पंजाब से गिरफ्तार किया

By on July 14, 2021 0 424 Views

जनपद उधमसिंहनगर। तीन लाख की धोखाधड़ी करने वाला एक वर्ष से वांछित अभियुक्त को काशीपुर पुलिस ने मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया*
आज दिनांक 13-7-21 को मुकदमा FIR N0-101/20 धारा 420 भा द वि आज दिनांक 13-7-21 को मुकदमा FIR NO-101/20 धारा 420 भा द वि बनाम महिपाल पुनिया पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम बिसोहा थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा हाल पता हाउस नंबर 12C सिल्वर क्रीक पुराना थाना रोड थाना जीरकपुर जिला एस ए एस नगर मोहाली पंजाब ने काशीपुर से वादी श्री आलोक कुमार अरोरा से एटीएम कैश लिमिट बढ़ाने के लिए हिताची कंपनी के लिए ₹300000 तीन लाख रुपए धोखाधड़ी से लेकर फरार हो गया था अभियुक्त को जीरकपुर चंडीगढ़ मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहा था अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार हल्द्वानी भेजा गया तथा हिताची कंपनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के विरुद्ध जांच जारी है
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन कोतवाली काशीपुर, कॉन्स्टेबल 996 भूपेंद्र जीना कॉन्स्टेबल 285 इंदर सिंह रावत कॉन्स्टेबल 847 हेमंत सिंह नेगी लाल निवासी ग्राम बिसोहा थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा हाल पता हाउस नंबर 12/C सिल्वर क्रीक पुराना थाना रोड थाना जीरकपुर जिला एस ए एस नगर मोहाली पंजाब ने काशीपुर से वादी श्री आलोक कुमार अरोरा से एटीएम कैश लिमिट बढ़ाने के लिए हिताची कंपनी के लिए ₹300000 तीन लाख रुपए धोखाधड़ी से लेकर फरार हो गया था अभियुक्त को जीरकपुर चंडीगढ़ मोहाली पंजाब सेगिरफ्तार किया गया पिछले 1वर्ष से फरार चल रहा था अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार हल्द्वानी भेजा गया तथा हिताची कंपनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के विरुद्ध जांच जारी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम,उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन कोतवाली काशीपुर, कॉन्स्टेबल 996 भूपेंद्र जीना कॉन्स्टेबल 285 इंदर सिंह रावत कॉन्स्टेबल 847 हेमंत सिंह नेगी