Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • सड़क पर हरियाली करने वालों को IAS बंशीधर तिवारी बाँटेंगे साईकिल, पढ़िये पूरी खबर

सड़क पर हरियाली करने वालों को IAS बंशीधर तिवारी बाँटेंगे साईकिल, पढ़िये पूरी खबर

By on August 31, 2023 0 378 Views

देहरादून: स्मार्ट सिटी के स्मार्ट MDDA ने स्मार्ट फैसला लिया है। शानदार और कामयाब प्रयोग के लिए अलग पहचान रखने वाले वीसी बंशीधर तिवारी ने एक बार फिर दून की प्रमुख सड़कों के किनारे औषधीय गुणों से युक्त पेड़-पौधे लगाने के आदेश दिए हैं। दरसअल प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर में पौधों को रोपने के काम में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि इस सीजन के लिए पौधों को रोपने का जो लक्ष्य रखा गया है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना प्राधिकरण की प्राथमिकता में शामिल है। क्योंकि प्रयास है कि शहर को ज्यादा से ज्यादा फलदार एवं औषधीय पौधों से हरा-भरा किया जाए। उन्होंने बताया कि हरेला के तहत जो अभियान प्राधिकरण ने शुरू किया है उसके तहत अब तक करीब 40 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें अर्जुन, गिलोय जैसे औषधीय पौधों के रोपण को जहां प्राथमिकता दी जा रही है तो जामुन, नीम, आंवला, बेल के पौधे रोपित किये जा रहे हैं।

इसके अलावा रुद्राक्ष, आम, लीची जैसे फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यान अधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पौधरोपण के लक्ष्यों को पूरा किया जाए। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक प्राधिकरण की ओर से सेल्फी विद पौधा प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति पौधरोपण कर अपनी सेल्फी पौधे के साथ खींचकर प्राधिकरण की वेबसाइट www. mddaonline.com पर अपलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सितंबर में एक लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें 10 भाग्यशालियों को साईकल गिफ्ट दी जाएगी।