Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • नगर कांग्रेस कमेटी ने पुतला दहन कर थाना अध्य्क्ष को दिया ज्ञापन।

नगर कांग्रेस कमेटी ने पुतला दहन कर थाना अध्य्क्ष को दिया ज्ञापन।

By on December 6, 2021 0 844 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)रविवार को कॉंग्रेस कार्यकताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर एकत्र होकर पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व निवर्तमान विधायक संजीव आर्या पर बाजपुर में जानलेवा हमले की घटना से गुस्साए कोंग्रेसियो ने मुख्य बस स्टैंड पर हमलवारों का पुतला फूंका व जुलूस की सकल में थाना पहुचकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के नाम एक ज्ञापन थाना अध्य्क्ष रमेश सिंह बोरा को दिया।इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के की मांग की वही इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कहा बाजपुर के निवर्तमान विधायक पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र संजीव आर्य (निवर्तमान विधायक) पर बाजपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करना उत्तराखण्ड सरकार एवं शासन, प्रशाशन की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार में मंत्री व विधायक सुरक्षित नही है तो ऐसे में आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित समझ सकता है. यह बहुत ही गंभीर एवं चितंनीय प्रश्न है।सभी कांग्रेस जनों ने उक्त प्रकरण में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की तथा शासन से पूर्व मंत्री एवं निर्वमान विधायक की सुरक्षा जिमेदारी लेने की बात कही उन्होंने कहा अगर ऐसा नही हुआ तो कांग्रेसजन प्रदेश स्थर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस दौरान,नगर अध्य्क्ष,वकील अहमद,पूर्व चेरमेंन,दीप चन्द्र सती,संजय किरौला,तारा नेगी,जया कर्नाटक,गिरीश भट्ट,हरीश मेहरा,गोपाल बिष्ट,गंगा सामंत,ताहिर कादरी,सलमान वारसी,दिनेश चंद्र,भोला दत्त भट्ट ,भगवती देवी,मदन बधानी, विनोद नैनवाल,आदि दर्जनों कार्यकता मौजूद थे।