Breaking News
  • Home
  • ब्रेकिंग
  • ग्रामीणों पर हमला करने वाला गुलदार आखिर पिंजरे में कैद हुआ।

ग्रामीणों पर हमला करने वाला गुलदार आखिर पिंजरे में कैद हुआ।

By on July 27, 2021 0 799 Views

रामनगर के ग्राम चिलकिया में ग्रामीणों पर हमला करने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। आपको बता दे की पिछले दिनो गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था । तभी से गुलदार को रिहायसी इलाके से हटाने की ग्रामीनों ने मांग की थी । इस घटना के बाद से ही वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिय पिंजरे लगाए थे। आज वन विभाग को गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है। गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। गुलदार के कैद होने के बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।