
ग्रामीणों पर हमला करने वाला गुलदार आखिर पिंजरे में कैद हुआ।
रामनगर के ग्राम चिलकिया में ग्रामीणों पर हमला करने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। आपको बता दे की पिछले दिनो गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था । तभी से गुलदार को रिहायसी इलाके से हटाने की ग्रामीनों ने मांग की थी । इस घटना के बाद से ही वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिय पिंजरे लगाए थे। आज वन विभाग को गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है। गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। गुलदार के कैद होने के बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।