Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • चकलुवा में हुआ रिकॉर्ड वैक्सिनेशन। खड़कपुर अस्पताल में आयोजित हुआ शिविर।

चकलुवा में हुआ रिकॉर्ड वैक्सिनेशन। खड़कपुर अस्पताल में आयोजित हुआ शिविर।

By on July 27, 2021 0 391 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ग्राम सभा रामपुर के खड़कपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किये गए वैक्सिनेशन शिविर में रिकॉर्ड 280 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। यह शिविर सीएमओ डा, भागीरथी जोशी के निर्देशन व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, अमित मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण स्तर पर 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है। शिविर में पूर्व राज्यमंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने शिविर का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य टीम की सराहना करते हुए लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। इधर क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह सामंत एवं डा, अमित मिश्रा की अपील पर दर्जनों मुस्लिम महिलाएं भी वैक्सिनेशन के लिए पहुंची। पूर्व राज्यमंत्री गजराज बिष्ट एवं जिलाध्यक्ष गंगा सिंह सामंत ने कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। जबकि ग्राम प्रधान पूजा एवं सामाजिक कार्यकर्ता जोगेंद्र प्रसाद की अपील का भी गांव में असर दिखाई दिया। डा, मिश्रा ने बताया राइंका में 45 से अधिक के 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
इस दौरान स्वास्थ्य टीम के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य
वीरेंद्र कुमार, प्रधान पूजा, समाजिक कार्यकर्ता जोगेंद्र प्रसाद, मोहन सिंह खोलिया, नीरज देऊपा, हिमांशु देऊपा, बसंत कार्की, मनमोहन बसेड़ा, गुड्डू आदि लोग शामिल रहे।
फोटो। शिविर में जानकारी लेते गजराज।