Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • आप का सदस्यता अभियान जोरो पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा परिवार।

आप का सदस्यता अभियान जोरो पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा परिवार।

By on July 28, 2021 0 299 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) मंगलवार को कालाढुंगी विधानसभा स्थित ग्राम बच्चीपुर धमोला में गंगा देवी के नेतृत्व में 40 स्थानीय छेत्रवासियों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर गंगा देवी को महिला प्रकोष्ठ ब्लाक कोटाबाग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान प्रोग्राम में मुख्य अतिथि संतोष कबडवाल ने सभी लोगो को सदस्यता दिलाई और “आप” के परिवार में शामिल सभी नए सदस्यों का ह्रदय से स्वागत किया
नव नियुक्त महिला उपाध्यक्ष गंगा ने कहा कि वो पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करेगी व पार्टी हित मे कार्य करते हुए पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुचाने का कार्य करेगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल ,कालाढूंगी विधानसभा अध्यक्ष हीरा सिंह कोरंगा, संगठन मंत्री प्रदीप बेलवाल, अफजल सलमानी, पंकज नैनवाल, करण चोपड़ा, विशाल कश्यप, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।