- Home
- उत्तराखण्ड
- उप खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
उप खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
कालाढुंगी। उप खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उनके निरक्षण से विद्यालयो में हलचल।सोमवार को कोटाबाग विकास खण्ड के उपशिक्षा अधिकारी अमित चन्द्र ने बैलपड़ाव छेत्र के
गोविन्दी देवी इण्टरमीडिएट कालेज वैलपोखरा रा0उ0प्राथमिक विद्यालय नन्दपूर खेमपूर गैबुआ।रा0प्राथमिक विद्यालय गैबुआ । सहित रा0 अटल आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज बैलपडाव ।का आकास्मिक निरक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अद्यायपक व छात्र उपस्थि रजिस्टर, व अन्य लेखा जोखा चैक किया व कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पाठयक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे संवाद किया।व उन्होंने सभी विद्यालयों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए।इस दौरान बैलपड़ाव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देवकी दास आर्या, एस, पी,सिंह,के,सी,पाठक,मंजू आर्या आदि मौजूद थे।