
जयंती पर याद किये गए प्रेमचंद,पाँच हजार बच्चों के बीच ऑनलाइन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
हिंदी कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती(31जुलाई) पर एक सप्ताह तक स्कूली बच्चों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का आज विधिवत समापन हो गया।
रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर हुए इस कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना रौतेला द्वारा प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सीनियर वर्ग में प्रेमचंद के किसी उपन्यास का सार सुनाओ में ढिकुली इंटर कालेज की पलक छिमवाल ने प्रथम,ढेला की तानिया ने दूसरा जबकि सेंट जोसेफ पिरूमदारा की कल्पना रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रेमचंद की कोई कहानी सुनाओ के सीनियर वर्ग में यू एस आर की आरती रावत ने प्रथम,ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की पूनम मेहता ने द्वितीय जी पी पी की रजनी रौतेला व विद्या मंदिर की स्वाति कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।प्रेमचंद की कहानी,उपन्यास को केंद्रित कर चित्र बनाने के सीनियर वर्ग में यू एस आर बसई के रक्षित पंत ने प्रथम ,यशवीर सिंह ने द्वितीय ,किसान इ कॉलेज के हर्षित रावत ,सबजूनियर वर्ग में चित्र बनाओ में अलशिफ़ा ने प्रथम,युवराज परिहार ने द्वितीय ,तृतीय स्थान पर जुनैद हुसैन,शौर्य रस्तोगी संयुक्त रूप से विजेता रहे।कहानी सुनाओ में श्रेष्ठा ने प्रथम, सोमाक्ष श्रीवास्तव ने द्वितीय,राहुल रावत, शीतल चन्दोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक वर्ग के कहानी सुनाओ में ओक बड्स के हृति पंत ने प्रथम,चैतन्या बुधोडी ने द्वितीय जबकि वैष्णवी पंत ,कृष्ना चन्दोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रेमचंद का चित्र बनाओ के प्राथमिक वर्ग में हिमानी पंत प्रथम कृतिका खाती द्वितीय, निवेदिता नेगी,हर्षित बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम आयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सफलता हेतु क्षेत्र के 20 से अधिक विद्यालयों के पांच हजार बच्चों से सम्पर्क किया गया।समापन कार्यक्रम में नन्दराम आर्य,संतोष तिवारी,नवेंदु जोशी,जगदीश सती,शिवसिंह रावत, के सी त्रिपाठी,प्रकाश फुलोरिया, हितेश चंद,महेश्वर दत्त बाजपेयी,दिनेश निखुरपा, गिरीश मेंदोला,हेम पांडे,जीतपाल कठैत,सुभाष गोला,आनंद रावत, प्रदीप शर्मा,बालकृष्ण चंद मौजूद रहे।रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा संचालित उत्तराखण्ड के स्कूली बच्चों के व्हाटसअप ग्रुप जश्न ए बचपन में भी दो दिन तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेमचंद कोयड किया गया।लेखक मंच के अनुराग शर्मा ने कहानी,वरिष्ठ विज्ञान कथा लेखक देवेन मेवाड़ी ने प्रेमचंद के साहित्य में पशु पक्षी,शिक्षक निर्मल नियोलिया ने प्रेमचंद की।कहानियों पर आधारित फिल्में नैराश्य व सदगति दिखाईं।नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के प्रकाश,आँचल जोशी,हर्षिता भट्ट,रिया कार्की,कृति अटवाल,राधा पोखरिया ने उनके साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत रखी।रोहित भट्ट ने चित्रों के माध्यम से उनके साहित्य पर प्रकाश डाला।