Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • जनप्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र सती के दोषियों को सजा दीए जाने मांग की।

जनप्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र सती के दोषियों को सजा दीए जाने मांग की।

By on August 1, 2021 0 256 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) मृतक ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र सती घर पहुचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनकी मृत्यु का असली कारण पता कर दोषियों को सजा दीए जाने की बात कही। उन्होंने कहा जब तक उनके कातिल नही पकड़े जाते तब तक व मृतक के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। रविवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी के नेतृत्व में हेम आर्य ग्रामप्रधानों के साथ विकासखंड कोटाबाग के ग्राम पंचायत अमतोली के ग्राम पातली में ग्राम प्रधान जगदीश चंद्र सती के घर पहुचे जिनका आज से 18 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी।परिवार वालो ने उनकी मृत्यु को हत्या बताया था व दोषियों को सजा दीए जाने की मांग की थी। लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक सुध नहीं ली गई उनकी माताजी एवं क्षेत्रीय जनता में भय व्याप्त है जब ग्राम प्रधान का ही ऊंचे रसूख रखने वाले लोगों द्वारा हत्या कर दि गई तो आम जनमानस का किया हाल होगा इस दौरान सभी लोगों द्वारा पूरे क्षेत्र की जनता को आसवस्थ किया कि जब तक अपराधी को सजा नही मिलती और कोई निर्दोष इसमें ना फंसे तब तक हम वचनबद्ध हैं कि हम मृतक व ग्राम वासियो के साथ खड़े रहेंगे।इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय व जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में हीरा बल्लभ बनानी , के साथ ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह बज वाल, मदन बनानी, रमेश बनानी, विनोद बुधलाकोटी, चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, नीमा पाठक, पूर्व प्रधान नवीन नैनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चंद सती सहित आदि दर्जनों लोगों के हकताक्षर थे।