
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत।
काशीपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। सीपीयू में तैनात एसआई पवन भारद्वाज की कार को कुंडेश्वरी रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मारी दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उनकी कार बुरी तरह से पिचक गई जिससे घंटों तक उनका शव कार में ही फंसा रहा। कार को कटर की सहायता से काट अगले हिस्से शव को बाहर निकाला गया ।
शव को कार से निकाल कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।