Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘जहां बीजेपी का दबदबा, वहां कम हुआ मतदान’ ! पढ़िये उत्तराखंड में कम वोटिंग परसेंटेज पर हरीश रावत ने क्या कहा ? Video

‘जहां बीजेपी का दबदबा, वहां कम हुआ मतदान’ ! पढ़िये उत्तराखंड में कम वोटिंग परसेंटेज पर हरीश रावत ने क्या कहा ? Video

By on April 22, 2024 0 577 Views

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया है. पहले चरण में ही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत में काफी अंतर आया है. इस साल उत्तराखंड में 55.89 फीसदी मतदान हुआ. ये पिछले लोकसभा चुनाव से 6 फीसदी कम है. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग परसेंटेज पर सियासत भी गर्म हो गई है. इसे लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी हो रही है.

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में कम वोटिंग परसेंटेज पर प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में कम मतदान प्रतिशत पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा ‘उन क्षेत्रों में मतदान का कम प्रतिशत देखा गया है जहां भाजपा का दबदबा था. यह निराशा के कारण है’

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा ‘भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण मध्यम आय और निम्न आय वर्ग ने चुनाव में सहभागिता नहीं की. जिसके कारण वोटर्स घर से नहीं निकले. हरीश रावत ने कहा चुनाव के पहले चरण में इंडिया गठबंधन भाजपा पर हावी है.

बता दें उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55.89 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने जिलेवार मतदान का आंकड़ा दिया है. आंकड़े के हिसाब से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 46.94 फीसदी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 61.35 फीसदी, गढ़वाल लोकसभा सीट पर करीब 50.84 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 52.57 फीसदी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर करीब 62.36 फीसदी मतदान हुआ है.