Breaking News

नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By on September 1, 2021 0 363 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) नेत्रदान पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा गोष्ठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी के वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र मिश्र ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपनी आंखों की नियमित रूप से सफाई का ध्यान रखें व पोष्टिक आहार का सेवन करें। और अपने-अपने गांवों में लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें ताकि किसी की अंधकार जिंदगी को रोशनी मिल सके। इसी के साथ उन्होंने आंखों की देखभाल के बारे में भी बताया। डा, मंगल सिंह बिष्ट ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया व सामान्य लक्षणों के बारे में बताया।
इस दौरान प्रधानाचार्या सावित्री पडियार, सीमा कबड़वाल, अमृता कार्की, कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।।