Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • करन माहरा ने राहुल गांधी के ‘हिंदू’ बयान का किया समर्थन, कहा- भाजपा और आरएसएस की खुली कलई

करन माहरा ने राहुल गांधी के ‘हिंदू’ बयान का किया समर्थन, कहा- भाजपा और आरएसएस की खुली कलई

By on July 3, 2024 0 403 Views

देहरादून: राहुल गांधी के हिंदू धर्म वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की कलई खोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा को हिंदुत्व का अर्थ समझाने और उसको सामने लाने का काम किया है. उनके संबोधन की पूरे देश और पूरी दुनिया के अंदर प्रशंसा की गई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश माहरा ने कहा कि हिंदू होने का मतलब निर्भीक, निडर होना है. राहुल गांधी ने जब भगवान शंकर की अभय मुद्रा दिखाई तो भाजपा सकते में आ गई. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की बौखलाहट सदन में साफ दिखाई दे रही थी, जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे. भाजपा ने सदन की परंपराओं को तोड़ने का काम किया, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष के बोलते वक्त ऐसा कभी नहीं हुआ कि सत्ता पक्ष नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोके.

करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी ने नकली हिंदुत्व को एक्सपोज किया है, जिससे भाजपा के नेताओं में बड़ी बौखलाहट नजर आई, जबकि राहुल गांधी एक बुद्धिजीवी और दार्शनिक के रूप में अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह कभी नहीं कहा कि हिंदु हिंसा करते हैं, बल्कि यह कहा कि हिंदू धर्म ने कभी भी किसी भी प्रकार की आक्रामकता का सहारा नहीं लिया है और यह नफरत और हिंसा का उपदेश नहीं देता है.