Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • स्काउट गाइड जिला संस्था के बिदेश गुप्ता बने जिला अध्य्क्ष।

स्काउट गाइड जिला संस्था के बिदेश गुप्ता बने जिला अध्य्क्ष।

By on September 4, 2021 0 252 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) नैनीताल जिले की स्काउट गाइड की जिला स्थर एक बैठक का आयोजन भीमताल में किया गया।बैठक में सभी ब्लॉक की स्काउट गाइड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव द्वारा सभी का स्वागत किया गया । बैक की औपचारिक शुरुयात स्काउट प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात जिला मुख्याभुक्त के के गुप्ता, अध्यक्ष बिदेश गुप्ता, गाइड आयुक्त गोरा देव,हरेंद्र मिश्रा, व भास्कर नन्द पाण्डे, आदि का स्वागत किया गया।

, कार्यक्रम के द्वितीय क्षेत्र में आर.लि. जीना (जिला पश्चिम) गत वर्ष की भाव्या प्रस्तुत की गयी, वही अन्य पदों का चयन किया गया,नवीन कार्यकारिणी में पुन: विदेश गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद पर बालकृष्ण तिवारी, हरेन्द्र नेहान महेन्द्र , डी. के. पन्त, बसंती अधिकारी व कमला सेन को चुना गया, बैठक में प्रादेशिक प्रतिनिधि के रूप में जीत पाल कठैत, जगदीश बिष्ट, लक्ष्मी काला व सरिता सामंत को चुना गया, वही ट्रेंनिग काउन्टर के रूप में कमलेश सती, विजय बहाडा सुन्दर सिंह भण्डारी, सुशीला जोशी अनुराधा पाण्डे व शबनम की चुना गया। एस.एल.सी. प्रतिनिधि में डटी शंकर जोशी, एल. ही प्रतिनिधि में नरेन्द्र शाह जीवन सदस्य प्रतिनिधि में मोहित जैन सामान्य सदस्य प्रतिनिधि के सुरेश पाठक, सहित जिला कब मास्टर में हरीश बीस्ट,फलाक लीडर में किन भारती रोग लीडर में गोविंद बोस रेखा में रा. (न) महा कि दोषपानी के नायकन किया गया। .जबकि बवादमास्टर में प्रकाश चन्द्र चुने गये राज्यस्तर पर विशेष योगदान हेतू टाइड टर्नर्स मैलेंज के प्रेरक के इसमें शिक्षक विषस के पहले कि आयोजित बैठक में राज्य समन्वयक दीपा पाण्डे, कमलेश सती तथा ग्रुप लीडर हिमांशु पाण्डे को सम्मानित किया गया एवं विगत वर्षों के प्रतीक सम्मान व राज्य पुरस्कार प्राप्त पदाधिकारियों को प्रभाव पत्र ब्लाक सचिवों के माध्यम से वितरित किये गये।