Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहिए सतर्क

By on August 20, 2024 0 344 Views

देहरादून: प्रदेश में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 अगस्त यानि आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्र में सफर करने के साथ ही नदियों नालों के किनारे रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.

भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में यानी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इन जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. जिसे चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश का येलो जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है. बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश से प्रदेश में कई संपर्क मार्गों पर मलबा गिरने से बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.