Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • एडवेंचर गेम्स के साथ रोजगार, व्यासघाट में वाटर स्पोर्ट्स से मजबूत होगी आर्थिकी, जानें कैसे

एडवेंचर गेम्स के साथ रोजगार, व्यासघाट में वाटर स्पोर्ट्स से मजबूत होगी आर्थिकी, जानें कैसे

By on October 27, 2024 0 168 Views

पौड़ी गढ़वाल: जिले में पलायन को रोकने और रोजगार के आयाम को बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से एंगलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग,ट्रैकिंग और साइक्लिंग जैसे साहसिक खेलों की शुरुआत की गई है. इन खेलों की मदद से यहां लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

जिला प्रसाशन पौड़ी की ओर से जनपद में आयोजित हो रहे नयार उत्सव 2024 के तहत एंगलिंग,राफ्टिंग, कयाकिंग,ट्रैकिंग और साइक्लिंग जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग प्रतिभाग करने पहुंचे. जहां एक ओर उमरासू से व्यास घाट तक 8 किलोमीटर राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया. बिलखेत से माउंटेन साइक्लिंग का भी आयोजन किया गया.

जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह ने बताया ‘आयोजित खेलों के दौरान 8 किलोमीटर की दूरी तक 12 कयाकिंग और 8 राफ्टिंग की टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. यहां पर राफ्टिंग की अपार संभावना हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रसाशन की ओर से प्रयास किया गया है. इससे क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया इस क्षेत्र के विकास को लेकर यहां पर एंग्लिंग का आयोजन किया जाता है. इस बार राफ्टिंग और कयाकिंग जैसे क्रियाकलापों की शुरुआत भी की गई है. इस तरह की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. धीमे धीमे पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. जिससे इस इलाके को नई पहचान मिलेगी.

लैंसडाउन से आये ऋषभ मेहरा ने बताया यहां पर एंग्लिंग को लेकर अपार संभावनाएं हैं. इस पूरे क्षेत्र पर महाशीर मछलियों के होने से एंगलर्स को काफी मौका मिलता है. यहां पर पहले भी एंगल को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. वह स्वयं पहाड़ी क्षेत्र से हैं, ऐसे में इस क्षेत्र के विकास को लेकर जिस तरह से प्रयास किया जा रहे हैं भविष्य में पूरी संभावना है कि यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.