- Home
- उत्तराखण्ड
- विधायक के पीए के साथ मारपीट और लूट करने के मामले मैं मुकदमा दर्ज

विधायक के पीए के साथ मारपीट और लूट करने के मामले मैं मुकदमा दर्ज
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने विधायक के पीए के साथ मारपीट और लूट करने के मामले मैं एक नामजद व 10-12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।प्रकाश थापा निवासी ग्राम पुंछड़ी निवासी ने पुलिस को दी तहरीर मैं बताया कि बीती रविवार की रात लगभग 7.30 बजे जब वह अपने साथी कृपाल सिंह नेगी निवासी सेमलखलिया के साथ अपने कार्यकर्ता इन्दर लाल निवासी सावल्दे पूर्व के घर पर जा रहे थे तो इन्दर लाल की दुकान पर रुके तो पुष्कर रावत व 10-12 अन्य लोग पहुंचे और उन्होंने जबरन गाड़ी से उतारकर गाड़ी का सामान फ़ेंक दिया और दोनों को अंधेरे में ले जाकर उनके साथ मारपीट कर सोलह हजार रुपये लुट लिये और जान से मारने की धमकी दी गयी।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि प्रकाश थापा व उसके अन्य साथी के साथ मारपीट गाली गलौज और 16 हजार रुपये लूट लेने के मामले में पुष्कर रावत व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 147/323/392/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।