Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • विकास भगत ने कालाढूंगी कोटाबाग ब्लॉक के क्षेत्र वासियों से धामी की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियो पर चर्चा की।

विकास भगत ने कालाढूंगी कोटाबाग ब्लॉक के क्षेत्र वासियों से धामी की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियो पर चर्चा की।

By on September 28, 2021 0 331 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी विधान सभा के कोटाबाग ब्लॉक के नाथूजाल में क्षेत्र वासियों से मुलाकात की और धामी की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियो पर चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की प्रदेश के मुख्या पुष्कर धामी की सरकार और विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से कोटाबाग की लगभग सभी मुख्य सडको को स्वीकृति प्रदान कर दी है जिनकी टेंडर प्रक्रिया हो रही है जिस में मुख्य रूप से पवलगड से चांदपुर तक और कालाढूंगी से मुसाबंगर तक खराब मार्ग को अगले माह पुनः निर्माण करवाया जाएगा।इस के अलावा देचोरी पुल जनता को समर्पित किया जाने वाला है और अपर कोटा नहर के पुनः निर्माण हेतु बजट जारी हो चुका है और टेंडर लग चुके है।
साथ ही विकास ने युवाओं से भाजपा की सरकार को बनाने हेतु कमर कसने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा ,युवा मोर्चा अध्य्क्ष डूंगर मेहरा ,बूथ अध्य्क्ष बालम चमोला ,विनोद बधानी ,सक्ता ,विनोद पांडेय जी,हरीश नेगी ,नारायण पटवाल ,विक्रम जंतवाल ,सुभम बधानी ,पुरन तड़ियाल ,भगवंत बिष्ठ ,लाखन रावत ,मोहन नेगी ,शेर सिंह ,बिशन सिंह ,राजेन्द्र रावत समेत स्थानीय मित्र उपस्थित रहे।