- Home
- उत्तराखण्ड
- तितली त्यार के 10 वें दिन भी पर्यटकों वा स्कूल के बच्चों, ग्रामीणों ने बढ़ चर कर हिसा लिया।।

तितली त्यार के 10 वें दिन भी पर्यटकों वा स्कूल के बच्चों, ग्रामीणों ने बढ़ चर कर हिसा लिया।।
रामनगर में तितली त्यार के 10 वें दिन भी पर्यटकों वा स्कूल के बच्चों, ग्रामीणों ने बढ़ चर कर भाग लिया। इसमें प्रकृति प्रेमी संजय छिमुवाल व विनोद बुधानी, मुकुल आजाद, मनीष कुमार द्वारा फील्ड विजिट कराकर तितली के जीवन काल व इको सिस्टम में तितली की महत्ता को विस्तार से जानकारी साझा की। यह तितली त्यार अलाया रिसोर्ट के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस तितली त्यार में अलाया के डारेक्टर नवनीत धिराज जी व गौरव धिराज द्वारा कार्यक्रम में अहम सहयोग दिया जा रहा । विनोद बुधानी का मानना है कि तितली त्यार कार्यक्रम कराने से युवाओं को रोजगार व तितलियों का संरक्षण भी होगा। इस कार्यक्रम में संजय छिमुवाल, विनोद बुधानी, पंकज पांडेय, भास्कर सती, मयंक आजाद, मनीष कुमार, गौरव खुल्बे, सौरभ भटाचारिया, दलीप पटवाल, नवनीत धिराज, गौरव धिराज, पंकज मैथानी व लोकल स्कूल बच्चो व अनेकों ग्रामीण व पर्यटक मौजूद रहे। सभी पर्यटकों ने अलाया रिसोर्ट का धन्यवाद किया ।