Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • सीएम धामी ने दी अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता

सीएम धामी ने दी अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता

By on April 22, 2025 0 26 Views

चम्पावत:  सीएम धामी ने सीमांत रियांसी बमनगांव निवासी दसवीं के छात्र विकास और उनकी बहन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इन दोनों बच्चों के माता पिता का निधन हो चुका है। चम्पावत सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने रियांसी बमनगांव निवासी विकास सिंह रेंसवाल को 50 हजार रुपये का चेक दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि विकास के पिता होशियार सिंह की पांच वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जबिक कुछ समय पूर्व उनकी माता पार्वती देवी का भी निधन हो गया। बताया कि विकास और उनकी पांचवी में पढ़ने वाली उनकी बहन लक्षिता को चार-चार हजार रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। कहा कि दोनों बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कस्तूरबा गांधी और सुभाष हॉस्टल टनकपुर में की जाएगी।