- Home
- उत्तराखण्ड
- डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा,हादसे में चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत
डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा,हादसे में चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत
टिहरी में लंबगांव-बीजपुर मोटर मार्ग एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा हादसे में चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। रात को हुए हादसे की जानकारी किसी को नहीं लगी। सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर डंपर पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान चालक जयराज सिंह 28 साल पुत्र कुंवर सिंहऔर परिचालय संतोष सिंह उम्र 35 साल पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई। चालक औऱ परिचालक दोनों कंडियाल गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों को जांच रही है।