
सिटी बस स्टैंड को हटाए जाने से चालक और बस मालिक नाराज़
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के बाहर लगने वाली इंटर सिटी बस स्टैंड को हटा दिए जाने से चालक और बस मालिक नाराज़ हैं। इंटर सिटी बस का नया स्टैंड अब कोतवाली और नैनीताल जिला सहकारी बैंक के बीच में बना दिया गया है। बस अड्डा हटाए जाने के विरोध में पुलिस और बस चालको के बीच कहासुनी होती रहीं।
आपको बता दें कि रोडवेज बस अड्डे के बाहर लगने वाली इंटर सिटी बसों की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। दो दिन पूर्व शहर का ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसी को देखते हुए इंटर सिटी बस स्टैंड को भी यहां से हटा दिया गया है। बस स्टैंड हटा दिए जाने से चालक और बस स्वामी भड़क गए और उनकी यातायात प्रभारी राकेश मेहरा से तीखी नोक झोंक भी हुई।