- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर बैलपड़ाव रेंज के चूनाखान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर बैलपड़ाव रेंज के चूनाखान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर बैलपड़ाव रेंज के चूनाखान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ,वनाधिकारियों व स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा वन्य जीव संरक्षण संवर्धन पर अपने अपने विचार व्यक्त किये गए।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी बलवंत शाही आईएफएस द्वारा बच्चों को प्रकृति का मित्र बताते हुए जन, जीव,जल,जंगल,जमीन की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया।इन पांचों के प्रति संवेदनशील रहते हुए पारिस्थितिकी को सुरक्षित व पीढ़ियों के तैयार किया जा सकता है।इस अवसर पर सप्ताह भर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों चित्रकला,वाद विवाद इत्यादी प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं एवं वन्य जीव संवर्धन व संरक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कु० पूजा सागर ,सिद्दि द्विवेदी जीयूपीएसजी गैबुआ,वंशिका,शालू सैनी जीआईसी छोई,कु प्रियंका,अंकिता रावत जीआईसी पवलगढ़,कु० असिता रावत, नीरज जीयूपीएस खेमपुर ,आदित्य जीना व निशांत टम्टा रा उ मा वि० बन्दर जूड़ा को अलग अलग आयु वर्गों हेतु आयोजित चित्रकला वादविवाद भाषण प्रतियोगिताओ में सर्वश्रेष्ठ पाए जाने पर पुरुस्कृत किया गया।
इनके अतिरिक्त बैलपड़ाव राजि के वन दरोगा इंदर लाल,वन रक्षक सरप सिंह राणा,दैनिक श्रमिक हरीश कुमार,प्रेमपाल व पूरन गोस्वामी को वन्य जीव वास स्थल संवर्धन,मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य किये जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन वन क्षेत्रधिकारी बैलपड़ाव संतोष पंत द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर शिशुपाल रावत,जिला पंचायत सदस्य अनिल कम्बोज द्वारा अपने विचार रखे गए।इस अवसर पर बैलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज महेश जोशी,पूर्व प्रधान हरकेवल सिंह,ग्राम प्रधान चूनाखान मीना कर्नाटक,वन दरोगा खिलाड़ी राम,दिनेश मठपाल,दयाल राम,जी डी सती,तारा चौबे सोनी शर्मा,गुरदेव सिंह,मोहित रावत बसंत सती,दिनेश छिमवाल,राकेश सहित स्थानीय ग्रामीण व जन प्रतिनिधि व वन कर्मी सम्मिलित हुए।