Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पहचान छिपाकर रहना नहीं होगा आसान, सीएम धामी के आदेश पर उत्तराखंड मे शुरू हुआ सत्यापन अभियान

पहचान छिपाकर रहना नहीं होगा आसान, सीएम धामी के आदेश पर उत्तराखंड मे शुरू हुआ सत्यापन अभियान

By on April 21, 2022 0 253 Views

देहरादून: उत्तराखंड में पहचान छुपाकर घुसपैठ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. इस संबंध में सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस विभाग को निर्देशित भी किया है, जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को 10 दिनों तक सघन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस वेरिफिकेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने और प्रदेश में कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड में नौकरी और व्यापार करने वालों का सत्यापन तो किया ही जाएगा. साथ ही किरायेदारों का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

बता दें, उत्तराखंड में रोजाना उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों से लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी दूसरे राज्यों में वारदातों को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड में पहचान छुपाकर प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे कई मामले हैं जब उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है. यही कारण है कि इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश में पहचान कर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है.