Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोटाबाग डिग्री कॉलेज में दिये पी टेबलेट।

कोटाबाग डिग्री कॉलेज में दिये पी टेबलेट।

By on May 1, 2022 0 213 Views

कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में मुख्यमंत्री टेबलेट योजना के तहत छात्र-छात्राओं ने टेबलेट खरीद करना प्रारंभ कर दिया है।टेबलेट पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। प्रथम चरण में महाविद्यालय द्वारा 141 छात्र-छात्राओं के नाम की सूची डीबीटी के लिए बैंक को प्रेषित की गई। जिसमें से अधिकांश छात्र-छात्राओं के खातों में 12 हजार रुपये टेबलेट खरीद के लिए पहुंच गए हैं। महाविद्यालय भौतिक सत्यापन समिति के समक्ष तमाम छात्र-छात्राएं अपने टेबलेट और उसकी रसीद का भौतिक सत्यापन करा रहे हैं। महाविधालय टेबलेट योजना के नोडल अधिकारी डा, हरीश चंद्र जोशी

ने बताया अवशेष छात्र-छात्राओं के टेबलेट की धनराशि की मांग शासन से की गई है। वर्तमान में कोटाबाग महाविद्यालय में 265 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिसमें से 194 छात्र छात्राओं के लिए धन आवंटित हो चुका है। 144 छात्र-छात्राएं प्रथम चरण में लाभान्वित हो रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने योजना पर संतोष व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त धनराशि से टेबलेट खरीद कर महाविद्यालय में भौतिक सत्यापन करा लें। इस दौरान भौतिक सत्यापन समिति में डा, आलोक कुमार पांडे, डा, भावना जोशी, डा, बिंदिया राही, डा, विनोद कुमार उनियाल, डा, पारितोष उपरेती, डा, दिनेश व्यास, डा, सत्य नंदन भगत आदि उपस्थित रहे।