- Home
- उत्तराखण्ड
- रावत ने बढ़ा दी रावत की टेंशन, अब क्या होगा ? पढ़ें पूरी खबर…
रावत ने बढ़ा दी रावत की टेंशन, अब क्या होगा ? पढ़ें पूरी खबर…
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक ट्वीट से सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल हरीश रावत ने ट्वीट कर धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. उनका साफ कहना है कि उत्तराखंड में किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से हरीश रावत की किसानों के प्रति पीड़ा धन सिंह रावत के घर के बाहर धरने के रूप में निकलेगी. उन्होंने ट्वीट कर धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है।
हरीश रावत ने ट्वीट कर ये कहा
दरअसल, हरीश रावत ने ट्वीट कर किसानों की पीड़ा को जाहिर की है. हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसान भाई खाद की कमी से परेशान हैं. हरिद्वार से लेकर उधम सिंह नगर तक किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रहा. सहकारिता विभाग जिसको खाद की व्यवस्था करवानी है वह विभाग सुस्त पड़ा हुआ है. यूरिया, एमपी खाद किसानों को न मिल पाने से उनकी फसलों पर इसका असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं हरीश रावत ने यह भी आरोप लगाए कि उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया बाहर सप्लाई हो रहा है. लेकिन सहकारिता विभाग कानों में उंगली डाले हुए बैठा है. इसी बात से नाराज हरीश रावत ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरने की चेतावनी दी है.
सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने दिया ये जवाब
उधर जब यह बात सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत से पूछी गई तो उन्होंने खाद न मिलने का ठीकरा कृषि विभाग के ऊपर छोड़ दिया. धन सिंह रावत ने साफ कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने का काम सहकारिता विभाग का नहीं बल्कि कृषि विभाग का है. धन सिंह रावत ने अपने विभाग का बचाव करते हुए साफ कहा कि खाद किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से दिया जाता है और सहकारिता विभाग द्वारा जो भी व्यवस्था की जाती है, वह की जा रही है और किसानों को सहकारिता के माध्यम से खाद दिया जा रहा है. धन सिंह रावत ने कहा कि फिर भी कोई व्यक्ति उनके घर आना चाहता है तो उसका स्वागत है.