- Home
- उत्तराखण्ड
- दिन के 3 बजे ही स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका मिला ताला, किशोर उपाध्याय देखकर हो गए आगबबूला, कही जांच कराने की बात…देखें VIDEO
दिन के 3 बजे ही स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका मिला ताला, किशोर उपाध्याय देखकर हो गए आगबबूला, कही जांच कराने की बात…देखें VIDEO
टिहरी: उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग भले ही जनता के सामने अस्पतालों मे हर सुविधा मौजूद होने का दावा करे, रोगियों को अच्छा इलाज देने का दावा करे लेकिन विभाग के एक स्वास्थ्य केंद्र की पोल इस बार बीजेपी विधायक ने ही खोल दी है । और एक स्वास्थय केन्द्र की ऐसी तस्वीर दिखाई है जहां न तो डॉक्टर, न नर्स, न कोई कर्मचारी और हद तो तब हो गई जब वहाँ चपरासी तक मौजूद नहीं मिला और मिला तो सिर्फ दरवाजे पर ताला लटका मिला।
दरअसल आज बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय एक निजी कार्यक्रम में ग्राम – चौंड जसपुर जा रहे थे । रास्ते में उन्होंने दोपहर 3 बजे (दिन) अचानक स्वास्थय केन्द्र पेटव का निरीक्षण किया जहां पर कोई स्वास्थय कर्मी मौजूद ना होने पर विधायक का पारा हाई हो गया और वो नाराज हो गए। विधायक का कहना था की एक तरफ जहां पूरा प्रदेश देवीय आपदाओं से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थय केन्द्र पर ताला लगा हुआ है और कोई चौकीदार तक भी मौजूद नहीं है और न ही विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई चिंता है । विधायक ने उक्त मामले की जांच कराने की बात कही है।