- Home
- उत्तराखण्ड
- विधायक भगत ने किया शिक्षकों का सम्मान।
विधायक भगत ने किया शिक्षकों का सम्मान।
कालाढूंगी। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कालाढूंगी व कोटाबाग के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
देश के पहले उप राष्ट्रपति डा, सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए
इस दिन विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की साथ ही शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर के प्रधानाचार्य कोस्तुभा नंद जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर देश की राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। वो यह पुरस्कार पाने वालों में कुमाऊं से अकेले एक मात्र शिक्षक हैं।
कोटाबाग आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक विजेता बिष्ट, कृष्णा बिष्ट, अनिल सिंह, भवतोष भट्ट, नरेंद्र कुमार पंत, प्रभा तिवारी, सुनीता आर्या, दीपा गुरुरानी, सुमन, विक्रमजीत सिंह मेहता को सम्मानित किया गया।
उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहने की प्रेरणा भी दी। कॉलेज प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल आदि ने विधायक भगत का आभार जताया।