Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एथनॉल के विरोध में तहसील पहुंचे ग्रामीण। एसडीएम से की जांच की मांग।

एथनॉल के विरोध में तहसील पहुंचे ग्रामीण। एसडीएम से की जांच की मांग।

By on September 6, 2022 0 133 Views

कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग की ग्रामसभा रामपुर के गांव सूरपुर चकलुवा में बनने वाले एथनॉल प्लांट का विरोध एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनको मरना मंजूर है, मगर गांव में तबाही फैलाने वाले इस एथनॉल प्लांट को गांव में बनने नहीं देंगे।
इसी मांग को लेकर गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार को सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर एथनॉल प्लांट का विरोध किया। ग्रामीणों ने एसडीएम रेखा कोहली के सामने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि गांव में एथनॉल प्लांट को लगाने के लिए, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, लोकनिर्माण, जल संस्थान, उद्यान विभाग समेत कई विभागों द्वारा अपनी अनापत्ति दे दी गई, जिसमें सरासर झूठ बोला गया है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा इसमें स्थलीय जांच किया जाना जरूरी है।
गांव बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, गुड्डू चौहान, कुंदन जंतवाल, जिला पंचायत सदस्य आरती आर्या ने कहा कि यह प्लांट ग्रामीण क्षेत्र के भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। सारे विभागों ने अनापत्ति देते समय मानकों की अनदेखी की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वह हर आंदोलन के लिए तैयार हैं। मगर एथनॉल प्लांट को यहां नहीं लगने देंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, दीपक गोस्वामी, पूजा देवी, सर्वजीत कौर, बीडीसी सदस्य तारा चंद्र, विवेक कुमार, कमल जंतवाल, पूरन जलाल, लक्ष्मण सिंह देऊपा, मोहन सिंह खोलिया, रवि दिगारी, जगतार सिंह, जोगेंद्र प्रसाद, हरीश अटवाल, परमजीत कौर, अनिल कुमार वालिया, भुवन कुमार, बबलू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।