- Home
- उत्तराखण्ड
- कुमाऊं गृह उद्योग महिला समूह महिलाओ को बना रहा आत्मनिर्भर।
कुमाऊं गृह उद्योग महिला समूह महिलाओ को बना रहा आत्मनिर्भर।
हल्द्वानी। कुमाऊं गृह उद्योग महिला समूह महिलाओ को बना रहा आत्मनिर्भर। समूह की अध्यक्ष निर्मला दरमवाल व सचिव प्रमिला रत्नाकर ने मिलकर 2016 में गरीब महिलाओ की समस्या को देखते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक समूह का गठन किया आज उनके समूह से लगभग 300 सो महिलाए जुड़ी है ओर आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है ,समूह में वर्तमान में ऐपण, जूट के बैग, पहाड़ी दालें, कुशन कवर, मसाले,
पिसा नमक, जैम, अचार ,दिए मोमबत्ती,आदि स्थानीय उत्पाद बनाए जा रहे है । दोनो महिलाओ द्वारा समूह के माध्यम से महिलाओ को प्रशिक्षण देने के साथ ही स्थानीय उत्पाद तैयार कराकर बेचे भी जा रहे है। वही मोदी सरकार की ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ से स्थानीय महिलाएं स्वरोजगार के जरिए सक्षम हो रही हैं। अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।केंद्र सरकार की ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाने में कारगर साबित हो रही है। योजना के तहत देश के हर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों को बड़ावा देने के लिए स्टाल खोले जाने की योजना है इसी के तहत कुमाऊं गृह उद्योग समिति ने स्थानीय उत्पादों का स्टॉल काठगोदाम,हल्द्वानी रेलवे स्टेशनों में खोला गया व समूह द्वारा अन्य स्टेशनों पर भी स्टॉल खोले जाने की तैयारी चल रही इस जरिए भी महिलाए रोजगार से जुड़ रही है।