- Home
- उत्तराखण्ड
- सीएम धामी बोले – हर महीने होगी उत्तराखंड के होटल रिजॉर्ट और होमस्टे की जांच, सभी जिलाधिकारी और कप्तान कैलेंडर बनाकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे
सीएम धामी बोले – हर महीने होगी उत्तराखंड के होटल रिजॉर्ट और होमस्टे की जांच, सभी जिलाधिकारी और कप्तान कैलेंडर बनाकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे
देहरादूनः अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर जहां एक तरफ लोगों में जन आक्रोश है तो वहीं सरकार भी इस केस को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने तमाम रिजॉर्ट और होमस्टे को लेकर के सख्त कदम उठाने की बात कही है. साथ ही कहा कि अंकिता भंडारी केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. बीती रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपील के बाद अंकिता के पिता ने बेटी का अंतिम संस्कार किया था. प्रदर्शनकारियों को भी समझा बुझाकर शांत कराया गया. मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि अंकिता उत्तराखंड ही नहीं देश की बेटी है. इस मामले पर राज्य सरकार पहले दिन से ही संजीदा है. राज्य सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की पैरवी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार को हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के बाबत और सख्त फैसला भी लिया है. सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि अब हर होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे की प्रत्येक महीने जांच होगी. सभी जिलाधिकारी और कप्तान कैलेंडर बनाकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. सीएम धामी का कहना है कि राज्य सरकार बाहर से आने वालों के सत्यापन अभियान में और तेजी लाएगी. साथ ही समय पर समस्त अभियान का रिव्यू भी करेगी.
बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत लिया और पूछताछ की.
आरोपियों ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया. आरोपियों ने अंकिता भंडारी को नहर में धकेल (Ankita Bhandari Murder Case) दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य (Pulkit Arya father Vinod Arya) के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं, बीती 24 सितंबर को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ. जिसके बाद शव को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा भी किया, लेकिन स्थिति की नजाकत को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल ने हाथों-हाथ रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी. अब पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि 28 अगस्त से रिजॉर्ट में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से ही मालिक और उसके सहयोगी उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं, बीती रोज श्रीनगर में अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान काफी बवाल भी हुआ था.