Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • किन्नरों ने बेहोश करके काट दिया नाज़ुक अंग, कपड़ा लेने गया था दर्जी किन्नरों के संग…पढ़ें पूरा मामला

किन्नरों ने बेहोश करके काट दिया नाज़ुक अंग, कपड़ा लेने गया था दर्जी किन्नरों के संग…पढ़ें पूरा मामला

By on October 29, 2022 0 296 Views

शामली: थानाभवन थाना क्षेत्र में दो किन्नर और उनके साथियों ने बेहोश करके युवक का गुप्तांग काट दिया। युवक को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर थानाभवन शुगर मिल के सामने फेंक कर आरोपित फरार हो गए। पीड़ित युवक के स्वजन ने दोनों किन्नर सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

युवक के संपर्क में थे किन्‍नर 

थाना क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी युवक टेलरिंग का कार्य करता है। इसके चलते थानाभवन और गढ़ीपुख्ता के रहने वाले किन्नर उसके संपर्क में थे और कपड़ों की सिलाई कराते थे। बुधवार को युवक किसी कार्य से थानाभवन आया था। इसी दौरान दो किन्नर तथा उनके चार साथी कपड़ा खरीदकर लाने की बात कहकर उसको अपने साथ कार में बैठाकर शामली की तरफ ले गए।

नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर किया बेहोश 

आरोप है कि रास्ते में नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर युवक को बेहोश कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया। इसके पश्चात उसको दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर थानाभवन शुगर मिल के सामने फेंक कर आरोपित फरार हो गए। होश में आने पर युवक ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन ने उसे थानाभवन सीएचसी पहुंचाया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।