मानवता शर्मसार: चोरी के आरोप मे, सब्जी की गाड़ी में बांधकर दो युवकों को घसीटा, बेहरमी से की पिटाई, देखें VIDEO
इंदौर.चोइथराम सब्जी मंडी में आज सुबह एक वीभत्स घटना हुई। यहां आनेवाले किसान और हम्मालों ने दो युवकों की पहले तो जमकर पिटाई की और बाद में पैरों को रस्सी से बांधकर सब्जी भरे हुए लोडिंग वाहन से उन्हें घसीटा। कुछ समय बाद जब मंडी सुरक्षा कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। युवक व फरियादी को थाने पर ले जाया गया। फरियादी का कहना था ये युवक जेबकतरे हैं। इन लोगों ने उनकी जेब से रुपए निकाल लिए थे और रंगेहाथ पकड़े गए थे।
इंदौर की चोइथराम मंडी में शहर तो ठीक आस पास के जिलों से भी व्यापारी माल खरीदने आते हैं तो किसान बेचने को आते हैं। यहां पर कई दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको लेकर व्यापारियों ने राजेंद्र नगर थाने पर कई शिकायतें भी दर्ज कराई थी। आज सुबह मंडी के बाहरी हिस्से में जहां पर लोडिंग वाहन खड़े होते हैं, जिनमें खरीदा गया सामान व्यापारी रखता है। वहां काटकूट से आए एक व्यापारी की जेब से रुपए निकाल लिए। अचानक व्यापारी का ध्यान इस ओर गया और उसने हरकत करने वाले युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास खड़े हम्माल और व्यापारी, किसान वहां इकट्ठा हो गए। उन्होंने पहले तो युवकों की जमकर धुनाई की। वे इतने आक्रोशित थे कि बाद में लोडिंग में लगने वाली रस्सी से दोनों युवकों के पैरों को बांध दिया। गुस्से में उन्हें कुछ दूर घसीटा भी गया।
यह घटना देखकर मौजूद लोग डर भी गए। इस बात का हल्ला इतनी तेजी से हुआ कि मंडी के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। युवकों को गाड़ी में बैठाया गया और जिसकी जेब कटी थी, उस व्यापारी को भी राजेंद्र नगर थाने लाया गया। पहले तो पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी लेकिन बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो अब हरकत करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इधर घायल युवकों को पुलिस उपचार के लिए बड़े अस्पताल ले गई। युवकों के सिर और पीठ पर गंभीर चोट भी आई है। एक युवक घटना के दौरान बेहोश भी हो गया था। मंडी सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक को जेब काटते पकड़ा था तथा वे वाहन में से सब्जियां भी चुरा रहे थे।