Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कालाढूंगी में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली, कई स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग।

कालाढूंगी में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली, कई स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग।

By on November 8, 2022 0 154 Views

कालाढूंगी । नैनीताल जिले में चलाए जा रहे महा स्वच्छता अभियान के तहत कालाढूंगी में भी विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।
उप जिलाधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में कालाढूंगी में निकाली गई रैली का शुभारंभ तहसीलदार प्रियंका रानी द्वारा किया गया।
कालाढूंगी तहसील से शुरू हुई इस जागरूकता रैली के बाजार में घूमने के बाद राजकीय पॉलीटेक्निक में रैली का समापन हुआ।
इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता के प्रति क्षेत्रीय लोगों को भी जागरूक होना होगा।
राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल कांवेंट स्कूल, द स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के बच्चों ने रैली में प्रतिभाग करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता नारे लगाए। सभी ने मिलकर रास्तों से कूड़ा कचरा भी उठाया एवं नगर के पर्यावरण मित्रों ने देर सांय तक सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान कानूनगो जाहिद हसन, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, बसंती अधिकारी, इमरान खान महिपाल, भुपाल सिंह बोरा आदि उपस्थित रहे।