शादीशुदा प्रेमिका ने अपने एक बॉयफ्रेंड से कराई दूसरे प्रेमी की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में हत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अपराध और अपराधियों को काबू में करने के लिए तमाम प्रयास करती है लेकिन वह भी मजबूर है। पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती और अपराधी बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस हत्या के किसी के मामले को सुलझाती है तब तक हत्या के 10 और मामले सामने आ जाते हैं। इसी क्रम में यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने हत्या का एक ऐसा मामला सुलझाया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया
मुरादाबाद पुलिस ने 12 अगस्त को भोजपुर के खानपुर में मिले शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने कई चौकानें वाली बातें सामने आईं। विक्की की हत्या उसी इलाके की एक महिला रेखा ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर की थी। रेखा ने विक्की को फोन करके एकांत जगह बुलाया और आसपास मौजूद आकाश ने 315 के तमंचे से विक्की के गोली मारी और शव को वहीं पड़ा छोड़कर चले गए।
दूसरे समुदाय से थे प्रेमी
पुलिस ने बताया कि प्रेमिका रेखा ने अपने प्रेमी आकाश से मिलकर अपने दूसरे प्रेमी विक्की की हत्या की। उन्होंने बताया कि विक्की SC समुदाय से था तो वहीं रेखा और आकाश सैनी बिरादरी से थे। इसके साथ ही रेखा पहले से शादीशुदा है। आरोपी महिला व प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद इस बात का खुलासा खुद एसएसपी ने किया है। वहीं दोनों को जेल भेज दिया गया है।